• Published : 25 Apr, 2024
  • Comments : 9
  • Rating : 5

प्रभात वेला की ,

मंदिरों की घंटियो के स्वर,

की तरह तुम्हारी निश्छल बोली ,

सुबह की अजान की तरह तुम्हारी पवित्रता

उड़ते पंछीयों की तरह,

तुम्हारे दिल की उमंगें ,

पर मैं,

बेईमान  पिया .

नदियों की तरह तुम्हारा चलना ,

माँ के आँचल की तरह,

तुम्हारी जुल्फों की छाँव ,

नीलकमल सी आँखों का हया से झुकना ,

पर मैं,

बेईमान  पिया.

गुलाब की पंखुरियों  पर ,

ओस की बूंदों सी तुम्हारी हंसी ,

रेशम सी नाजुक तुम्हरी उंगलियाँ

हिमालय की तरह ऊँची तुम्हारी सोच,

पर मैं ,

बेईमान  पिया

सागर जैसा विशाल तुम्हारा हृदयांगण  ,

गंगा सा पावन  तुम्हारा प्रेम ,

सूर्योदय सा लाली लिए तुम्हारा चेहरा

पर मैं

बेईमान  पिया.

कृष्ण  - सुदामा सी तुम्हारी दोस्ती ,

घात -प्रतिघात करता मैं,

अस्वस्थामा सा कलंक लिए,

पर मैं,जाऊं कहा ?

हाय तुम्हारा ,

बेईमान  पिया.

About the Author

Shubhash

Member Since: 23 Aug, 2015

Still in search of myself what i m ...

View Profile
Share
Average user rating

5 / 9


Kindly login or register to rate the story
Total Vote(s)

11

Total Reads

903

Recent Publication
EK NAYI RAMAYAN
Published on: 25 Apr, 2024
Baiemaan Piya
Published on: 25 Apr, 2024

Leave Comments

Please Login or Register to post comments

Comments