
बेटा,
कैसे हो तुम?
लगता है अपनी रंगीन दुनिया में काफी खुश हो|
ठीक ही है,
तुम खुश रहो, हमें और क्या चाहिए|
अच्छा बेटा,
अगर इस बार घर आने का मन करे,
तो आते वक्त अपनी रंगीन दुनिया से जरा सा रंग लेते आना,
दरअसल तुम्हारी माँ के और मेरे बाल सफ़ेद हो चले हैं||
About the Author

Comments