• Published : 24 Aug, 2015
  • Comments : 0
  • Rating : 5

कुछ गुमसुम सा है ये समा

तुझ बिन सूना सब यहाँ

अब दिल की महफिलों में

बस गम मेरा साखी है

तू तो है नही

बस तेरा एहसास बाकी है

 

मासूम दिल की कराह कोई सुनता नही

सुकून में भी अब सुकून मिलता नही

गीतों से लफ्ज़ गायब है

बस हल्का सा साज़ बाकी है

तू तो है नही

बस तेरा एहसास बाकी है

 

ज़माने ने हम दोनों को जुदा किया

तेरी यादों को दिल में संजो लिया

प्यार किया है कोई गुस्ताख़ी ना की है

फिर तेरे लबों पे मेरा नाम सुनने की प्यास बाकी है

तू तो है नही

बस तेरा एहसास बाकी है

 

कितनी अधूरी कहानी हमारी

मैं तो अब भी खडा़ हूँ बस कमी है तुम्हारी

तोड़ के सब बंधन मुझे मैं से हम कर दे

रही दिल में आखिरी ये आस बाकी है

तू तो है नही

बस तेरा एहसास बाकी है

About the Author

Vishvendra Singh

Joined: 17 Aug, 2015 | Location: , India

I am from pink city Jaipur. Currently serving in merchant navy as engineering officer. I love to write poems. The genre of my poems is romance. My hobbies also includes playing keyboard and doing weird experiments. I enjoy company of my friends a lot...

Share
Average user rating

5 / 1


Please login or register to rate the story
Total Vote(s)

1

Total Reads

1314

Recent Publication
Tera Ehsas
Published on: 24 Aug, 2015

Leave Comments

Please Login or Register to post comments

Comments